Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती…नालंदा के गौरव को याद कर बोले पीएम मोदी

आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती…नालंदा के गौरव को याद कर बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi In Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है। यह मेरा सौभाग्य तो है ही। साथ में मैं […]

Advertisement
आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती…नालंदा के गौरव को याद कर बोले पीएम मोदी
  • June 19, 2024 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

PM Narendra Modi In Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है। यह मेरा सौभाग्य तो है ही। साथ में मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं।

नालंदा एक मूल्य

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती। पीएम ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर में उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से आधुनिक रूप में मजबूती देनी है।

पीएम का तीसरा नालंदा दौरा

बता दें कि यह पीएम मोदी का तीसरा नालंदा दौरा है। सबसे पहले वो 2013 में यहां आये थे। उस वक़्त पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। सरमेरा के अहियापुर मुसहरी गांव में पटना रैली के दौरान हुए बम हादसे में मारे गए युवक के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की थी। इसके बाद 2015 में बतौर प्रधानमंत्री नालंदा आये थे।

बीजेपी की हुईं किरण-श्रुति चौधरी, समर्थकों ने लगाए चौधरी बंसीलाल जिंदाबाद के नारे

Advertisement