जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, महबूबा और गुलाम नबी ने की निंदा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 21 दिसंबर को सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया. इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, जबिक दो घायल हो गए. आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना ने इलाके को घेर लिया है. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, महबूबा और गुलाम नबी ने की निंदा

Deonandan Mandal

  • December 22, 2023 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 21 दिसंबर को सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया. इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, जबिक दो घायल हो गए. आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना ने इलाके को घेर लिया है. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद ने हमले की कड़ी निंदा की है।

वहीं हमले वाले स्थल पर अतिरिक्त सेना भेजी गई, इसको लेकर एक बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है. घटनास्थल से सामने आ रही तस्वीरें और वीडियो में सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट, सैन्य वाहनों के टूटे हुए शीशे और सड़क पर खून दिखाई दे रहे हैं. ऐसी संभावना है कि आतंकवादी सैनिकों के हथियार को लेकर चले गए हैं।

घने जंगल वाला है इलाका

इस संबंध में अधिकारी ने कहा कि पुंछ और राजौरी जिलों की सीमा पर ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच का इलाका घने जंगलों वाला है. चमरेर जंगल और भाटा धुरियन जंगल की तरफ जाता है, जहां इस साल 20 अप्रैल को सेना के एक वाहन पर किए गए हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए थे. इसी साल मई में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान चमरेर जंगल में सेना के 5 और जवान मारे गए थे जबकि एक प्रमुख रैंक का अधिकारी घायल हो गए थे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement