प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए प्रयागराज के मशहूर गोलीकांड उमेश पाल हत्याकांड में अभी भी पुलिस के हाथ सभी आरोपी नहीं लग पाए हैं. लेकिन पुलिस की टीम आरोपियों और शूटरों की तलाश में प्रदेश भर में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में बीते दिन शाम को अतीक के टूटे दफ्तर को भी खंगाला […]
प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए प्रयागराज के मशहूर गोलीकांड उमेश पाल हत्याकांड में अभी भी पुलिस के हाथ सभी आरोपी नहीं लग पाए हैं. लेकिन पुलिस की टीम आरोपियों और शूटरों की तलाश में प्रदेश भर में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में बीते दिन शाम को अतीक के टूटे दफ्तर को भी खंगाला गया जहां से पुलिस के हाथों कैश और हथियार लगे. शूटर्स से लेकर गुर्गों तक पर इस समय पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है जहां अतीक का पूरा परिवार इस हत्याकांड में आरोपी है.
अब उन पांच आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है जिन्हें मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया गया था. इनमें अतीक अहमद के यहाँ 16 वर्षों से ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स, राकेश कुमार उर्फ़ नाकेश कुमार, अतीक का नौकर, उसका मुंशी और कैस अहमद शामिल हैं. इन सभी को आज इलाहबाद हाईकोर्ट में पेश किया गया जहाँ से पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भारी सुरक्षा के बीच नैनी की सेंट्रल जेल में सभी आरोपियों को शिफ्ट किया गया है. बता दें, इन्हीं पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने बीते दिनों अतीक अहमद के खंडहरनुमा ऑफिस पर छापेमारी की थी और 72 लाख 37 हजार रुपये नकद, 5 पिस्टल, 5 तमंचा, मैगजीन, कारतूस बरामद किए थे.
हत्याकांड के बाद पुलिस ने लल्ला गद्दी और सद्दाम के खिलाफ बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया था। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एसआईटी की टीम जांच कर रही है। इससे पहले जेल में अशरफ से अवैध तरीके से मुलाकात कराने के मामले में एसआईटी की टीम ने जेलर और डिप्टी जेलर समेत सात लोगों को निलंबित किया है।
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटरों समेत नौ लोगों ने 11 फरवरी को अशरफ से जिला जेल में मुलाकात कर उमेश पाल की हत्या की योजना बनाई थी। सीसीटीवी फुटेज से फिलहाल चार लोगों की पहचान एसआईटी ने कर ली है। बता दें, जेल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर एसआईटी उन लोगों को चिह्नित करने में जुटी है, जो अशरफ से मिलने आते थे। खासतौर से योजना को अंतिम रूप देने के ले 11 फरवरी को होने वाली मुलाकात अहम है। इस दिन नौ लोगों ने अशरफ से मुलाकात की थी। जांच में जिन लोगों के चेहरे पहचान में आए हैं, उनमें अतीक का बेटा असद के अलावा उस्मान उर्फ विजय चौधरी, अरमान और गुलाम के नाम शामिल हैं।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’