नई दिल्ली: बहराइच में हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का आज एकाउंटर कर दिया गया है. हिंसा के 2 आरोपियों को यूपी पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर किया है. बता दें आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया गया है. एनकांउटर के बाद सरफराज बुरी तरह से घायल है. वहीं उसकी हालत नाजुक है. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्रडर अमिताभ यश ने इस मामले पर पहली प्रतिक्रिया दी है. ADG अमिताभ यश ने बताया कि ये जानकारी प्राप्त हुई है कि एनकाउंटर हुआ है. आगे जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी मैं साझा करूंगा. ये लोग नेपाल भागने वाले थे. तभी इनका एनकाउंटर हुआ है. वहीं पांच नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अफजाल, हमीद, सरफराज और तालिब को गिरफ्तार किया गया है.
एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. बता दें हिंसा के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. इसके अलावा बहराइच और आसपास के इलाकों में अलर्ट किया गया है. हिंसा के पांचवें दिन इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों से दूर रहें और किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें.
ये भी पढ़े:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…