• होम
  • राज्य
  • बहराइच में एनकाउंटर के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार, ADG अमिताभ यश की पहली प्रतिक्रिया

बहराइच में एनकाउंटर के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार, ADG अमिताभ यश की पहली प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: बहराइच में हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का आज एकाउंटर कर दिया गया है. हिंसा के 2 आरोपियों को यूपी पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर किया है. बता दें आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया गया है. एनकांउटर के बाद सरफराज बुरी तरह से घायल है. वहीं उसकी […]

CM Yogi
inkhbar News
  • October 17, 2024 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बहराइच में हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का आज एकाउंटर कर दिया गया है. हिंसा के 2 आरोपियों को यूपी पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर किया है. बता दें आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया गया है. एनकांउटर के बाद सरफराज बुरी तरह से घायल है. वहीं उसकी हालत नाजुक है. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्रडर अमिताभ यश ने इस मामले पर पहली प्रतिक्रिया दी है. ADG अमिताभ यश ने बताया कि ये जानकारी प्राप्त हुई है कि एनकाउंटर हुआ है. आगे जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी मैं साझा करूंगा. ये लोग नेपाल भागने वाले थे. तभी इनका एनकाउंटर हुआ है. वहीं पांच नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अफजाल, हमीद, सरफराज और तालिब को गिरफ्तार किया गया है.

सीएम योगी ने दिया निर्देश

एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. बता दें हिंसा के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. इसके अलावा बहराइच और आसपास के इलाकों में अलर्ट किया गया है. हिंसा के पांचवें दिन इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों से दूर रहें और किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें.

ये भी पढ़े:

योगी ने ले लिया हिंदुओं का बदला! गोपाल मिश्रा को मारने वाले दोनों आरोपियों का एनकाउंटर