लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक भायवह घटना सामने आई है। बता दें, रविवार की सुबह चिलबिला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटा हुआ एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है, जिन्हें प्रेमी-प्रेमिका बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 28 वर्षीय राजेंद्र सरोज और और 22 वर्षीय ममता सरोज के रूप में की गई हैं.
नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव नारायण वैस ने बताया कि दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ममता ने घर से मंदिर में दर्शन के बहाने निकली थी. वहीं राजेंद्र ने पुलिस में भर्ती के लिए जाने की बात कही थी। इसके अलावा जानकारी में यह भी सामने आया कि दोनों को पहले स्टेशन पर एक साथ घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद यह घटना घटी। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद से दोनों के परिवारों में मातम माहौल है। इस बीच, उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन भी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी गई। परीक्षा केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं करीब 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आज परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें पहली शिफ्ट का पेपर दोपहर 12:05 बजे खत्म हुआ और दूसरी शिफ्ट का पेपर 3 बजे से शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: छठी कक्षा के विद्यार्थी के बैग में मिली बंदूक से स्कूल में हुआ बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…