Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पहले रस्सी से गला दबाया..फिर चेहरे को ईंट से कुचला, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला

पहले रस्सी से गला दबाया..फिर चेहरे को ईंट से कुचला, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला

लखनऊ: संगम नगरी प्रयागराज की पुलिस ने नैनी इलाके में हुई हत्या का खुलासा सिर्फ 12 घंटे में ही कर दिया है, साथ ही इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है. पुलिस ने मजदूर हरिश्चंद्र की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी के साथ मददगार को गिरफ्तार करने […]

Advertisement
Prayagraj news
  • July 7, 2024 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: संगम नगरी प्रयागराज की पुलिस ने नैनी इलाके में हुई हत्या का खुलासा सिर्फ 12 घंटे में ही कर दिया है, साथ ही इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है. पुलिस ने मजदूर हरिश्चंद्र की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी के साथ मददगार को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस का कहना है कि पत्नी ममता ने ही प्रेमी अमित कुमार पटेल और मददगार आशीष के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पहले रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, फिर चेहरे को ईंट से कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हरिश्चंद्र की शादी करीब 10 साल पहले प्रयागराज की ममता के साथ हुई थी. शादी के बाद प्रयागराज में ही हरिश्चंद्र रहने लगा था. बताया जा रहा है कि पत्नी ममता से अक्सर विवाद होता रहता था. इस बीच ममता की दोस्ती अमित कुमार पटेल के साथ हो गई. जिसके बाद अमित अक्सर ममता के घर आता जाता था.

चेहरे को ईंट से कुचला

शुक्रवार को देर रात हरिश्चंद्र घर में लेटा हुआ था, तभी पत्नी ममता और उसके प्रेमी अमित और आशीष नाम के एक अन्य व्यक्ति ने रस्सी से गला दबाकर उसे जान से मार डाला. इसके बाद शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ठिकाने लगाने के इरादे से अमित और आशीष निकले. करीब आधा किमी दूर एक खाली प्लॉट में शव को फेंक दिया और चेहरे को ईंट से कुचल दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके.

पूछताछ में पत्नी ने उगला सच

इस मामले में पुलिस को पत्नी ममता की बातों से कुछ शक हुआ. पुलिस की पूछताछ में पत्नी ममता ने इस वारदात की सही जानकारी दी. ममता ने पुलिस को बताया कि पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. उससे छुटकारा पाने और प्रेमी अमित पटेल के साथ रहने के लिए उन लोगों ने पहले हत्या की, फिर शव को ठिकाने लगा दिया.

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान

Advertisement