Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘पहले तिहाड़ जाने की तैयारी करें’ केजरीवाल द्वारा योगी को हटाने के दावे पर बोली BJP

‘पहले तिहाड़ जाने की तैयारी करें’ केजरीवाल द्वारा योगी को हटाने के दावे पर बोली BJP

Loksabha Election: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में हुए प्रेसवार्ता में फिर से दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में लौटती है तो सीएम योगी को पद से हटा दिया जायेगा। केजरीवाल के इस दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद […]

Advertisement
‘पहले तिहाड़ जाने की तैयारी करें’  केजरीवाल द्वारा योगी को हटाने के दावे पर बोली BJP
  • May 16, 2024 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Loksabha Election: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में हुए प्रेसवार्ता में फिर से दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में लौटती है तो सीएम योगी को पद से हटा दिया जायेगा। केजरीवाल के इस दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश और केजरीवाल की पीसी पर कहा कि देश-प्रदेश घूमने से पहले ये फिर से तिहाड़ जाने की तैयारी करें।

केशव प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

डिप्टी सीए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरा देश मोदी जी के साथ है। इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है। अखिलेश यादव 2014, 2017 और 2022 के चुनाव में क्या कह रहे थे? अखिलेश और राहुल गांधी फिर से चुनाव हार रहे हैं। कांग्रेस को अपने 60 साल के शासन में लोगों का याद नहीं आया। एक गरीब मां-बाप का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनकर गरीबों के लिए चूल्हे का प्रबंध कर रहा है तो इन्हें हजम नहीं हो रहा।

क्या बोले थे केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि कुछ दिनों में सीएम योगी को हटा दिया जायेगा तो इसपर किसी भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया नहीं दी। योगी का हटना अब लगभग तय है। भाजपा 2 महीने के अंदर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली है और केंद्र में अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे।

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ दिखे विभव कुमार…बीजेपी ने घेरा

 

 

Advertisement