भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। तलैया थाना प्रभारी सीबी राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके की निवासी है. वहीं उसने की आरोपी युवक से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की थी। आरोपी युवक नरसिंहगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ीं। इस दौरान युवक ने युवती से शादी का वादा किया और उनके बीच संबंध गहरे होते गए। दोनों ने भोपाल के कमला पार्क इलाके में एक किराए के कमरे में रहना शुरू किया और करीब एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहें। इस दौरान कई बार उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने।
हालांकि, जब भी युवती शादी की बात करती, तो आरोपी बात को टालने लगता था। कई बार टालने के बाद आखिर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। वहीं मामला तब और बिगड़ गया, जब युवती की सगाई किसी और युवक के साथ तय हो गई। आरोपी ने सगाई के बारे में जानने के बाद युवती के मंगेतर को कॉल कर यह रिश्ता भी तुड़वा दिया। आखिरकार, युवती ने तलैया थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
बता दें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम नरसिंहगढ़ भेजी गई है, ताकि उसे जल्द से जल्द हिरासत में लिया जा सके। वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें: फातिमा खान ने दी थी योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…