लड़कियों से पहले रचाई शादी, फिर धोखा देकर हो गया फरार, पुलिस कर रही तलाश

लखनऊ: अलीगढ़ की एक महिला ने एक युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का दावा है कि आरोपी युवक हवाई यात्रा और अमीरी का दिखावा कर लड़कियों को धोखा देता है। युवक अब तक कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है और उनसे शादी कर चुका है। महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसएसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

25 लाख रुपये का दहेज दिया

बता दें, मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र का है. यहां नाहिद नाम की महिला ने खुलासा किया कि उसने सावेज नाम के युवक से 1 दिसंबर 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। नाहिद के पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर 25 लाख रुपये का दहेज दिया, जिसमें 14 लाख रुपये नकद सावेज को दिए गए थे। शादी के बाद से ही सावेज विदेश यात्रा का बहाना बनाकर लंबे समय तक गायब रहने लगा। उसने बताया था कि उसका कारोबार उसे हर महीने 1 लाख रुपये कमाकर देता है, लेकिन असल में वह कोई काम नहीं करता था।

आरोपी ने घर से निकाला

महिला ने आरोप लगाया कि सावेज पहले से शादीशुदा है और उसने उसके साथ धोखा किया। शादी के बाद आरोपी विदेश चला गया और वापस लौटने के बाद एक अन्य महिला से भी शादी कर ली। सावेज लड़कियों को अपने अमीरी के झूठे दावों से फंसाता है और उनसे शादी करता है। नाहिद ने बताया कि सावेज ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

महिला न्याय की लगा रही गुहार

महिला अब दर-दर न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल सका है। थाना रोरावर के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अगर महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज की जाती है या उच्च अधिकारियों के माध्यम से कोई पत्र आता है, तो मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लेट से पेंशन मिलने को लेकर कर्मचारी नाराज, हिमाचल सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी

Tags

aligarh newsAligarh Policearrange marriagecrime newsHusband Fraudinkhabarteen talakTeen Talaqup newsuttar pradesh
विज्ञापन