Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान की हुई लैंडिंग, वाटर कैनन से मिली सलामी

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान की हुई लैंडिंग, वाटर कैनन से मिली सलामी

मुंबई: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान की लैंडिंग हुई है, भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक दक्षिणी रनवे पर उद्घाटन लैंडिंग की है.

Advertisement
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान की हुई लैंडिंग, वाटर कैनन से मिली सलामी
  • October 11, 2024 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान की लैंडिंग हुई है, भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक दक्षिणी रनवे पर उद्घाटन लैंडिंग की है. आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण महामारी के दौरान अगस्त 2021 में शुरू हुआ था, जो 2025 की शुरुआत में शुरू होने वाला है.

AAHL के डायरेक्टर ने क्या कहा?

वहीं AAHL के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा कि हमें एनएमआईएएल की प्रगति पर गर्व है. AAHL के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में एनएमआईएएल वर्षों की योजना और कड़ी मेहनत का प्रतिनिधित्व करता है. हम महाराष्ट्र सरकार सहित अन्य सभी स्टेकहोल्डरों के आभारी हैं जो इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए एक साथ आए हैं. यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा.

ऐतिहासिक कार्यक्रम

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम, उपमुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्यमंत्री, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement