लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें पहले एक युवक ने नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर वह उसे अपने साथ भगा कर ले गया. इसके बाद उसने लड़की को अपने साथियों के पास छोड़ दिया, जहां उसके साथियों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं लड़की के साथ दरिंदगी करने के बाद सभी हैवान उसे ईट के भट्टे के पास छोड़ कर फरार हो गए.
यह मामला है कन्नौज के छिबरामऊ गांव का है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को जब नाबालिक अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से गई, तो वह 25 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई थी. इसके बाद दोनों गांव चले गए, जहां युवक ने लड़की से 25 हजार रुपए लिए और उसे अपने साथियों के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रेमी के चार दोस्तों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। अगले दिन गांव के नज़दीक ईट के भट्टे के पास उसे छोड़ कर फरार हो गए.
लड़की के परिवार वालों को जैसी ही जानकारी मिली। वह उसके पास पहुंचे, जहां उसे बेसुध अवस्था में पाया गया. वहीं परिजन जब उसे घर ले कर आए, तो लड़की ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया। इसके बाद लड़की परिजनों के साथ थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस को आपबीती बताते हुए लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की . पुलिस ने लड़की को घर से ले जाने वाले युवक को शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया है. वहीं युवक से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अनमैरिड कपल्स की बढ़ी मुश्किलें, होटलों में चेक-इन करने को लेकर हुआ बड़ा बदलाव
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…