लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक खेत में काम कर रहे मजदूर की हत्या के बाद खेत मालिक ने अपने ही खेत में उसके शव को दफन कर दिया और किसी को इस बात का पता न चल सके इसलिए उस पर आलू की बुआई कर दी. वहीं मजदूर जब घर नहीं पहुंचा तो घरवालों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने पुलिस थाने में इस बात शिकायत की. वहीं पुलिस ने आरोपी खेत मालिक की निशानदेही पर शव को खेत से बरामद कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल 19 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सलेमपुर गांव में सुमित नाम के व्यक्ति को अपने खेत में आलू की बुआई करनी थी. इसके लिए उसने किराए पर ट्रैक्टर लिया था. सुमित अपने भाई अमित और कृष्णा नाम के एक मजदूर के साथ अपने खेत में काम करने के लिए गया था. शाम के समय में सुमित और अमित अपने घर तो पहुंच गए, लेकिन कृष्णा घर नहीं पहुंचा। इसके बाद घरवालों को कृष्णा की चिंता सताने लगी।
जब तीन दिनों तक कृष्णा का कुछ अता-पता नहीं चल सका तो घरवालों ने कृष्णा की लापता होने की शिकायत नारखी पुलिस थाने में दर्ज करा दी. परिजनों ने शिकायत में बताया कि सुमित अपने खेत पर काम कराने के लिए कृष्णा को ले गया था और उसके बाद वो लौटा नहीं. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुमित को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया।
जब पुलिस ने कृष्णा को लेकर सुमित से सवाल किए तो वो खुद को पहले बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया. आरोपी ने कुबूल कर लिया कि उसने ही कृष्णा की हत्या कर उसके शव को खेत में गाड़ दिया है. किसी को पता न लगे इसलिए उसने ऊपर से आलू की बुआई कर दी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
400 स्कूलों में बम की धमकी देने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस…
नए नियमों के तहत अब अगर कोई दौरा या टूर्नामेंट 45 या उससे अधिक दिनों…
सर्दियों में अक्सर लोग ठंडे पानी से बचने के लिए गर्म पानी से सिर धोते…
राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भड़क…
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ''आज हम भारतीय मौसम विभाग की 150वीं वर्षगांठ के…
महाकुंभ, जो आस्था के महापर्व के नाम से भी जाना जाता है, उसकी शुरुआत हो…