फिरोजाबाद: फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पाढ़म बाजार की एक दुकान में मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान के ऊपर बने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान और मकान में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और […]
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पाढ़म बाजार की एक दुकान में मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान के ऊपर बने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान और मकान में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और एक ही परिवार के 6 लोगों की झुलसकर मौत हो गई।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि आग की चपेट में कुल 9 लोग आए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोगों को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कस्बा पाढ़म में एक घर में आग लगी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के कारण परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गई है जिसमें 3 बच्चे शामिल हैं: आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद pic.twitter.com/nmzsaV1Nq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2022
जानकारी के मुताबिक जिस भीषण अग्निकांड में तबाह होने वाली दुकान में इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर बिकते थे। फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।
बता दें कि आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन की 18 गाड़ियों को लगाया गया। ये सभी गाड़िया फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरू और एटा से बुलाई गई थी। इसके साथ ही 12 अतिरिक्त थानों की पुलिस ने बचाव कार्य में लगी थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव