लखीमपुर खीरी के कस्ता से विधायक सौरभ सिंह सोनू पर उनके घर के पास दो युवकों ने फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक उनके घर के पास शराब पी रहे थे। रोकने पर उन्होंने फायरिंग कर दी और फरार हो गए।
लखनऊः लखीमपुर खीरी के कस्ता से विधायक सौरभ सिंह सोनू पर उनके घर के पास शराब पी रहे दो युवकों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में भाजपा विधायक बाल-बाल बच गए। फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। फिलहाल दोनों युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव कॉलोनी का है, जहां कस्ता विधायक सौरभ सिंह रहते हैं।
देर रात जब वह पत्नी के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकले तो इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो युवक शराब पी रहे हैं। उन्होंने शराबियों को रोका तो दोनों शराबी उनसे बहस करने लगे और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए। विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। विधायक ने अपनी हत्या के प्रयास के बारे में बताया
कस्ता विधायक सौरभ सिंह ने बताया कि वह घर आकर खाना खाते हैं और फिर रोजाना पत्नी के साथ टहलने जाते हैं। इसी तरह वह सोमवार को भी टहलने गए थे। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो लड़के शराब पी रहे थे। उन्होंने उन्हें रोका तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद उन्होंने पिस्टल निकालकर दो गोलियां चलाई और बाइक से मौके से फरार हो गए। सौरभ सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। उन्हें लगता है कि उनकी हत्या का प्रयास किया गया, क्योंकि लोगों को पता है कि वह रोज शाम को टहलने जाते हैं। थोड़ी दूरी पर उनका गनर था।
ये भी पढ़ेंः- मां का गला घोटा, पिता को घोंपा चाकू; प्यारा इंजीनियर बेटा ऐसे बना कातिल
ISIS से ट्रेनिंग लेकर अमेरिका को दहलाने आया था आतंकी, न्यू ईयरअटैक की जांच में बड़ा खुलासा