नई दिल्ली, दिल्ली के प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित सब्ज़ी मंडी से आग लगने की बड़ी घंटा सामने आ रही है. जहां सब्ज़ी मंडी के पास रेलवे गोदाम में आग लग गयी है. वहीं मौके पर कुल 14 दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू भी पा लिया है. हताहत की […]
नई दिल्ली, दिल्ली के प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित सब्ज़ी मंडी से आग लगने की बड़ी घंटा सामने आ रही है. जहां सब्ज़ी मंडी के पास रेलवे गोदाम में आग लग गयी है. वहीं मौके पर कुल 14 दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू भी पा लिया है.
उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी में रविवार को रेलवे का एक गोदाम आग से घिर गया. अधिकारियों के हवाले से आग से किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है. मामले में दिल्ली अग्नि सेवा के निदेशक अतुल गर्ग बताते हैं, ‘‘प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी स्थित रेलवे के गोदाम में आग लगने की सूचना अपराह्न चार बजकर 25 मिनट पर मिली. दमकल की कुल 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.”
अग्निशमन विभाग के मुताबिक मौके पर भेजी गयी 14 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं आग लगने के पीछे क्या वजह थी अब इसकी जांच हो रही है. घटना का वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर पोस्ट भी किया गया है जिसमें रेलवे गोदाम के नज़दीक आग की लपटों को देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक ये आग शाम 4 बजे लगी. जहां भारी मशक्कत के बाद इसपर दमकल कर्मियों की टीम द्वारा काबू पाया जा सका.
राजधानी दिल्ली के सदर बाजार स्थित आजाद मार्केट में शिवाजी रोड की एक दुकान भी इससे पहले आग की चपेट में आ चुकी है. जहां इस हादसे में तीन लोग भी बुरी तरह से झुलस गए थे. हादसे में हताहत तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था.
यह भी पढ़ें: