भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक बड़ा बस हादसा होते होते टल गया, यहां सड़क पर दौड़ती एक सिटी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बस में जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे. हादसे की वजह से कुछ देर के लिए हालात ऐसी हो गए थे कि चलती बस से कूद कूदकर यात्री अपनी जान बचा रहे थे. वहीं कूदने वाले कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं.
यह घटना शहर के गीता भवन चौराहे पर घटी है. वहीं चलती बस से कूदने से ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन इसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल चलती बस के अगले हिस्से में खूब धुआं निकलने लगा था जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गई. वहीं सिटी बस चालक कुछ समझकर जब तक बस को रोकता, तब तक अंदर बैठे यात्रियों ने बस से कूदना शुरु कर दिया.
आपको बता दें कि शहर में सिटी बस का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड करती है. वहीं शहर में दौड़ने वाली कई बसों की हालत खराब हो चुकी है. इसके बावजूद यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए शहर में खराब बसों को दौड़ाया जा रहा है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं शहर में देखने को मिल चुकी है.
पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…