Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Fire in Bus: इंदौर में चलती बस में लगी आग, मचा हड़कंप

Fire in Bus: इंदौर में चलती बस में लगी आग, मचा हड़कंप

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक बड़ा बस हादसा होते होते टल गया, यहां सड़क पर दौड़ती एक सिटी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया.

Advertisement
Fire in Bus
  • August 12, 2024 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक बड़ा बस हादसा होते होते टल गया, यहां सड़क पर दौड़ती एक सिटी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बस में जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे. हादसे की वजह से कुछ देर के लिए हालात ऐसी हो गए थे कि चलती बस से कूद कूदकर यात्री अपनी जान बचा रहे थे. वहीं कूदने वाले कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं.

यह घटना शहर के गीता भवन चौराहे पर घटी है. वहीं चलती बस से कूदने से ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन इसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल चलती बस के अगले हिस्से में खूब धुआं निकलने लगा था जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गई. वहीं सिटी बस चालक कुछ समझकर जब तक बस को रोकता, तब तक अंदर बैठे यात्रियों ने बस से कूदना शुरु कर दिया.

आपको बता दें कि शहर में सिटी बस का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड करती है. वहीं शहर में दौड़ने वाली कई बसों की हालत खराब हो चुकी है. इसके बावजूद यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए शहर में खराब बसों को दौड़ाया जा रहा है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं शहर में देखने को मिल चुकी है.

पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?

Advertisement