Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक साथ आगरा की कई दुकानों में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

एक साथ आगरा की कई दुकानों में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

आगरा के नामनेर क्षेत्र में रविवार देर रात अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। नामनेर चौराहे के पास बनी कच्ची दुकानों और खोखों में अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद आग फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में लपटें चारों तरफ उठने लगीं।

Advertisement
एक साथ आगरा की कई दुकानों में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
  • November 18, 2024 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: आगरा के नामनेर क्षेत्र में रविवार देर रात अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। नामनेर चौराहे के पास सड़क किनारे बनी कच्ची दुकानों में आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने से पहले एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की घटना

घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। नामनेर चौराहे के पास बनी कच्ची दुकानों और खोखों में अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद आग फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में लपटें चारों तरफ उठने लगीं। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में सफल रही.

क्यों लगी आग

बता दें फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग आग के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया है, लेकिन कुल नुकसान कितने सामान का नुकसान हुआ है इसका पता लगाना मुश्किल है. जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों ने काफी देर तक मशक्कत की और आखिरकार आग बुझाने में कामयाबी पाई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही आगजनी के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में खाना खाकर मुस्लिम युवकों ने नहीं दिया पैसा, मांगने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सपा से निकला संबंध

Advertisement