September 20, 2024
  • होम
  • दिल्ली में इनकम टैक्स दफ्तर में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियों ने किया काबू

दिल्ली में इनकम टैक्स दफ्तर में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियों ने किया काबू

नई दिल्ली: दिल्ली के इनकम टैक्स के दफ्तर में आज यानी 14 मई को आग लग गई. इस बात की जानकारी दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर फायर को मिली. वहीं जानकारी मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इस संबंध में दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आज यानी मंगलवार को आईटीओ इलाके में इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग के अंदर आग लग गई. राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

जानकारी के अनुसार पुराने पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित इमारत में यह आग लगी है. इस संबंध में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि हमें इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की कॉल आई. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां भेजी गई. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने आगे कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने स्थानीय पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है.

यह भी पढ़े-

आज होगी दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन