नोएडा। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक पेट्रोल पंप के पास केमिकल से भरे एक ड्रम्म में आग लग गई। इस भयानक आग में एक बोलेरो गाड़ी बुरी तरह जलकर खाक हो गई है। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल ग्रेटर नोएडा में एक बोलेरो गाड़ी आग के चपेट में आ गई। आग इतनी भयानक […]
नोएडा। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक पेट्रोल पंप के पास केमिकल से भरे एक ड्रम्म में आग लग गई। इस भयानक आग में एक बोलेरो गाड़ी बुरी तरह जलकर खाक हो गई है।
ग्रेटर नोएडा में एक बोलेरो गाड़ी आग के चपेट में आ गई। आग इतनी भयानक थी कि बोलेरो पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल है। आस-पास के लोग आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। ये पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 की बताई जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक पेट्रोल पंप के पास आग लग गई। इस आग की चपेट में एक बोलेरो कार धू-धू कर जल गई। आग की बड़ी-बड़ी लपटों को देखकर आसपास के लोग उसको बुझाने की कोशिश करने लगे और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। राहत की बात ये रही कि अभी तक इस भयानक आग से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है।
गौरतलब है कि जहां पर आग लगी, उससे कुछ दूरी पर ही एक पेट्रोल पंप भी है। ऐसे में लोगों के मन में ये भी डर का माहौल है कि कहीं आग की लपटें पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच जाए।