Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोएडा : सेक्टर में लगी आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

नोएडा : सेक्टर में लगी आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

नोएडा, दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-7 में एक इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगने की खबर सामने आ रही है. जहां यह आग ईमारत की तीसरी मंजिल पर लगी है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार इस इमारत के तीसरे माले पर एक गोदाम है जिसमें थर्माकोल और […]

Advertisement
नोएडा : सेक्टर में लगी आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
  • June 5, 2022 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नोएडा, दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-7 में एक इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगने की खबर सामने आ रही है. जहां यह आग ईमारत की तीसरी मंजिल पर लगी है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार इस इमारत के तीसरे माले पर एक गोदाम है जिसमें थर्माकोल और अन्य सामान रखा हुआ था बताया जा रहा है कि आग इसी माले से फैली. बता दें, मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं जहां किसी भी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आ रही है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1533447255730323457?s=20&t=3CArcSyxpALCHDLJsa1CFA

https://twitter.com/AHindinews/status/1533447248818089990?s=20&t=3CArcSyxpALCHDLJsa1CFA

शॉट सर्किट से लगी आग

यह घटना रविवार को उत्तरप्रदेश के नोएडा जिले के सेक्टर-7 की है. जहां एक तीन मज़िला ईमारत की तीसरी मंजिल पर अचानक गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने पूरा गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया जो काफी विकराल हो गई. इस घटना की सूचना थाना फेज-1 पुलिस और फायर विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां पांच दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने हकलद आग बुझाने का आश्वाशन दिया. आग कैसे लगी इस बारे में जो स्पष्टीकरण है उसके अनुसार गोदाम में शार्ट सर्किट हुआ था. बता दें, किसी इस हादसे में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. पर इस दौरान गोदाम में लाखों का रखा सामान जलकर राख हो गया है.

ऐसे हुआ हादसा

घटना पर मौजूद मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरूण कुमार के अनुसार, नोएडा सेक्टर-7 ई-55 के गोदाम में रविवार शाम को पौने 6 बजे आग लगने की घटना सामने आई. ये गोदाम एक ईमारत की तीसरी मंजिल पर बना हुआ है जहां काफी सारा पैकेजिंग मटेरियल बनाया जाता है. जिनमें गत्ता और थर्माकोल और सामान रखा हुआ था. अनुमान लगाया जा रहा है कि गोदाम में शॉटसर्किट हुआ जिसके कारण आग लग गई. सामान ज्वलनशील होने से यह आग तेजी से फैली और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर थाना फेज-1 पुलिस और फायर विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. थर्माकोल के जलने से तेजी गोदाम में जहरीली गैसें भर गई. जिसपर भारी मशक्क्त के बाद काबू पा लिया गया.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement