Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात : अहमदाबाद के देव कॉम्प्लेक्स में आगजनी, 50 को बचाया गया

गुजरात : अहमदाबाद के देव कॉम्प्लेक्स में आगजनी, 50 को बचाया गया

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित परिमल गार्डन के पास देव कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार इस कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. जहां उसी इमारत में चौथी मंजिल पर अस्पताल मौजूद है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 27 गाड़िया […]

Advertisement
  • June 25, 2022 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित परिमल गार्डन के पास देव कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार इस कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. जहां उसी इमारत में चौथी मंजिल पर अस्पताल मौजूद है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 27 गाड़िया मौके पर पहुँच गई. परिसर के अंदर अस्पताल से 10 बच्चों सहित 50 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है. आगजनी की जानकारी अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया द्वारा दी गई है.

दमकल की 27 गाड़िया मौके पर मौजूद

इमारत में लगी इस भीषण आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं. जहां दमकल अधिकारी के अनुसार, यह आग शनिवार दोपहर करीब दो बजे लगी. सूचना मिलते ही आनन फानन में दमकल विभाग की कुल 27 गाड़िया मौके पर भेजी गईं और राहत बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया. घटनास्थल पर पहुंचते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की प्रक्रिया शुरू की. जानकारी के अनुसार, इस आग से इलाके में चारों और धुआं फ़ैल गया है. हालांकि अब तक आग लगने के पीछे की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

यह खबर अपडेट की जा रही है..

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement