Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में JNU कैंपस के पास लगी आग, तीन लोग झुलसे

दिल्ली में JNU कैंपस के पास लगी आग, तीन लोग झुलसे

नई दिल्ली: दिल्ली के जेएनयू के पुराने कैंपस के पास स्थित मोतीलाल नेहरू कैंप की झुग्गियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी में 43 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 22 और 20 वर्षीय दो बेटे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में […]

Advertisement
दिल्ली में JNU कैंपस के पास लगी आग, तीन लोग झुलसे
  • October 19, 2024 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के जेएनयू के पुराने कैंपस के पास स्थित मोतीलाल नेहरू कैंप की झुग्गियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी में 43 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 22 और 20 वर्षीय दो बेटे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इनके अलावा फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। इस कारण झुग्गियों में रहने वाले लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

भोलानाथ नगर में भी दर्दनाक हादसा

इसके साथ ही दिल्ली के शाहदरा जिले के भोलानाथ नगर में भी एक दर्दनाक आग की घटना सामने आई है। बता दें 18 अक्टूबर की सुबह लगभग 5:50 बजे यहां एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग की चपेट में आए फ्लैट में एक ही परिवार के छह सदस्य मौजूद थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। मृतकों की मौत दम घुटने से होने की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षा के लिए सभी उपाय अपनाएं

शाहदरा जिले के डीसीपी के अनुसार, मृतकों की पहचान 42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और 16 वर्षीय प्रणव गुप्ता के रूप में हुई है। घायलों में 72 वर्षीय कैलाश गुप्ता, 70 वर्षीय भगवती गुप्ता, 45 वर्षीय मनीष गुप्ता और 19 वर्षीय पार्थ गुप्ता का नाम शामिल हैं। यह मकान मनीष गुप्ता का है, जिसमें आग लगने की यह घटना हुई। वहीं फायर ब्रिगेड ने लोगों से अपील की है कि आग से बचाव के लिए सतर्क रहें और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: खाने में थूकने वालों पर 1 लाख का जुर्माना, धामी सरकार का बड़ा ऐलान

Advertisement