कोलकाता : टेंगरा इलाके के कारखाने में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टेंगरा इलाके में आग लगने की घटना सामने आ रही है. ये आग 46 क्रिस्टोफर रोड के पास बताई जा रही है. आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. भयावह दिखी आग मौके से […]

Advertisement
कोलकाता : टेंगरा इलाके के कारखाने में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

Riya Kumari

  • April 24, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टेंगरा इलाके में आग लगने की घटना सामने आ रही है. ये आग 46 क्रिस्टोफर रोड के पास बताई जा रही है. आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है.

भयावह दिखी आग

मौके से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें आग का भयावह रूप देखा जा सकता है. पहले ये सूचना दी गयी थी कि ज्वलनशील सामग्री के कारण आग यहां तक फैली. इस समय युद्धकालीन तत्परता से मौके पर मौजूद दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. जहां पहले दमकलकर्मियों की केवल 5 गाड़ियां ही मौके पर पहुंची थी अब वहीँ 10 गाड़ियों द्वारा राहत बचाव का कार्य जारी है.

आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

फैक्ट्री से लगातार भयावह आग की लपटे उठ रही हैं. पूरा इलाका जहां काले धुएं से भर गया है. दमकल की सभी इंजनों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और संकरी गलियों की वजह से दमकल को मौके तक पहुंचने में भी समस्या हो रही हैं. बावजूद इसके दमकल कर्मी लगातार काम कर रहे हैं.

घनी आबादी वाला क्षेत्र है टेंगरा

जानकारी के अनुसार ये आग रविवार दोपहर लगी. इस समय मौके पर काफी दहशत का माहौल है. अबतक 10 दमकल कर्मियों के बाद भी आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा है. बता दें, कोलकाता के टेंगरा इलाके को उसकी घनी आबादी के लिए जाना जाता है. जहां ये आग भी टेंगरा के 46 क्रिस्टोफर रोड स्थित बस्ती में लगी है. अचानक लगी इस आग का क्या कारण है ये अभी साफ़ नहीं है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement