Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र के भिवंडी गोदाम में लगी आग, सब जगह बस धुंआ ही धुंआ

महाराष्ट्र के भिवंडी गोदाम में लगी आग, सब जगह बस धुंआ ही धुंआ

मुंबई: महाराष्ट्र के भिवंडी गांव में स्थित वी लॉजिस्टिक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बता दें यह गोदाम मुंबई-नासिक हाईवे के पास स्थित है। वहीं देख ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि चारों ओर धुएं का गुबार छा गया और गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण और ठाणे से दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया कर दिया।

गोदाम में रखा सारा सामान नष्ट

गोदाम में बड़ी मात्रा में हाइड्रोलिक ऑयल, कपड़े, प्लास्टिक का सामान और केमिकल रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया हैं, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए गोदाम में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का अनुपान अभी तक नहीं हो पाया है।

चारों ओर अफरा-तफरी

वहीं आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग के कारण गोदाम के चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भी घटना से भयभीत हो गए। आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के निवासियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही आग के कारणों का पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: साउथ एक्टर राजेद्र प्रसाद की बेटी का निधन, कार्डियक अरेस्ट से रुकी सांस

Tags

Bhiwandi Fire NewsBhiwandi newsfire newsFire News In BhiwandiFire News in MaharashtraMaharashtra News
विज्ञापन