• होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में आग ने फिर मचाया तांडव, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, प्रशासन अलर्ट

महाकुंभ में आग ने फिर मचाया तांडव, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, प्रशासन अलर्ट

महाकुंभ में सोमवार को एक बार फिर से आग लग गई। सेक्टर-8 स्थित कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में दो-दो तंबू जल गए हैं।

Mahakumbh
inkhbar News
  • February 17, 2025 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज। महाकुंभ में सोमवार को एक बार फिर से आग लग गई। सेक्टर-8 स्थित कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में दो-दो तंबू जल गए हैं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि आग छोटी थी। इस पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की बड़ी हानि नहीं हुई है।

5 बार लग चुका आग

बता दें कि 19 जनवरी को सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। इस हादसे में 180 कॉटेज जल गए थे। इसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, इसमें 15 टेंट जल गए थे। 7 फरवरी को सेक्टर-18 में आग लगी थी, इसमें 22 पंडाल जले थे। इसके बाद 15 फरवरी और 17 फरवरी को भी आग लगी थी। इस पर जल्द काबू पा लिया था।

53 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

इधर आज यानी 17 फरवरी को 3 बजे तक 95 लाख लोगो ने डुबकी लगाई। प्रशासन ने अनुमान जताया है कि आज भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर सकते हैं। अब तक 53 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले रविवार को सीएम योगी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से शहर के बाहर से लेकर मेला क्षेत्र तक पूरा जायजा लिया। नई दिल्ली स्टेशन पर मचे भगदड़ के बाद वो सतर्क रहे। उन्होंने अफसरों को ढीलापन न करने को कहा है।

 

हवा में लहराने लगेगी धरती, सुनामी में डूबेगी पूरी दुनिया, आएगा ऐसा भूकंप सब कुछ हो जाएगा खत्म!

 

हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे हिंदुओं पर दानव बनकर टूट पड़े मुसलमान, मुस्लिम महिलाओं-बच्चों ने सबको घेर-घेरकर पीटा

 

प्रयागराज में हालात बेकाबू, हिन्दुओं का सैलाब देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूले, आनन-फानन में योगी ने ले लिया बड़ा एक्शन