हाथरस हादसे में FIR दर्ज, आरोपी लिस्ट में नहीं है भोले बाबा का नाम

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 116 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक आयोजन के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। FIR में भोले बाबा का नाम नहीं है।

FIR-I.I.F.-I_31899009240427

इस वजह से बाबा का नाम नहीं

हाथरस के सिकंदराराऊ थाने में मंगलवार रात 10:18 बजे ब्रजेश पांडे नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई। सरकारी सूत्रों के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब तक बाबा वहां से चले गए थे। इस वजह से एफआईआर में उनका नाम नहीं दिया गया है। दूसरी वजह यह बताई जा रही कि आयोजनों में आयोजक की भूमिका होती है न कि प्रवचनकर्ता की। कितने लोग आएंगे, कैसे बैठेंगे और कहां खड़े रहेंगे ये सब देखना आयोजनकर्ता का काम है। प्रशासन इस मामले में बाबा पर FIR आगे भी नहीं दर्ज कर सकता है।

योगी पहुंचेंगे हाथरस

122 मौतों के बाद आज उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचेंगे। सीएम 11 बजे के करीब हाथरस जिला अस्पताल पहुंचेंगे। वहां घायलों का हाल जानने कबाड़ अधिकारियों से बात करेंगे। इस मामले में सीएम ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यौन शौषण में जेल रिटर्न भोले बाबा को अखिलेश यादव कहते हैं ब्रह्माण्ड का बड़ा संत?

Tags

Bhole BabaFIR registered in Hathras accidenthathras accidenthathras stampedeउत्तर प्रदेश
विज्ञापन