लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे बसपा नेता आकाश आनंद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था और इस दौरान उन्होंने आंतकवादियों से भाजपा सरकार की तुलना की थी. अब यूपी पुलिस ने आकाश आनंद के विवादित बयान पर एफआईआर […]
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे बसपा नेता आकाश आनंद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था और इस दौरान उन्होंने आंतकवादियों से भाजपा सरकार की तुलना की थी. अब यूपी पुलिस ने आकाश आनंद के विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.
बसपा नेता आकाश आनंद समेत सीतापुर से बसपा उम्मीदवार महेंद्र यादव, मोहनलालगंज से राजेश उर्फ मनोज प्रधान, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, लखीमपुर खीरी से अंशय कालरा, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी और बसपा जिला अध्यक्ष विकास राजवंशी के खिलाफ पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया है. आपको बता दें कि आकाश आनंद पर हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप है.
आपको बता दें कि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में एक सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया था कि जब बीजेपी के लोग वोट मांगने आए तो उनके लिए जूता, चप्पल और लाठी तैयार रखो, इतना ही नहीं, भाजपा सरकार को आतंकवादी सरकार तक कह डाला.
यह भी पढ़े-
PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला