बीजेपी विधायक संजय पाटिल का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते दिख रहे थे कि होने वाले कर्नाटक चुनाव सड़क और पानी के मुद्दे पर नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम घटनाओं के बारे में है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब संजय पाटिल पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बेंगलुरुः कुछ दिन पहले बेलागावी से विधायक संजय पाटिल का वीडियो सामने आया था जिसमें वह आगामी कर्नाटक चुनाव को लेकर विवादित बयान देते दिखे थे. जिसे लेकर अब उन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. संजय पाटिल ने बयान दिया था कि 12 मई को होने वाला चुनाव सड़कों और पीने के पानी के बारे में नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम घटनाओं के बारे में है. पाटिल के बयान वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
वीडियो में संजय पाटिल कहते नजर आ रहे थे कि मैं संजय पाटिल हूं. मैं एक हिंदू हूं, यह एक हिंदू राष्ट्र हैं और हम राम मंदिर बनाना चाहते हैं. अगर लक्ष्मी हेब्बालिकर (कांग्रेस उम्मीदवार और कर्नाटक कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष) कहती हैं कि वह मंदिर बना सकती हैं तो उन्हें वोट दो. वो उसकी जगह बाबरी मस्जिद बनाएंगी. जो भी बाबरी मस्जिद, टीपू जयंती चाहता है, वो कांग्रेस को वोट करे. और जो शिवाजी महराज और राम मंदिर चाहते हैं, उन्हें बीजेपी को वोट देना चाहिए.
बता दें कि ये पहली बार नहीं था कि संजय पाटिल का ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ हो जिसमें वह विवादित बयान देते नजर आ रहे हों. इससे पहले भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें जिसमें वह एक बाइक रैली के दौरान व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारी पर चिल्लाते और उसे धमकाते दिखे थे.
यह भी पढ़ें- अररिया को लेकर गिरीराज सिंह के बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- बीजेपी दफ्तर में हैं पूरे देश के आतंकी
https://youtu.be/Kk3SofCAnrQ