Bihar : यूट्यूबर मनीष कश्यप पर दर्ज हुई एफआईआर, ये है पूरा मामला

पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की पिटाई को लेकर लगातार विवाद मचा हुआ है। यहां से तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। अभी इसी से जुड़े मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप

बता दें कि बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, उनके ऊपर तमिलनाडु में फर्जी हिंसा को लेकर वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है। इसी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय ने दिया ये बयान

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि, मनीष कश्यप वीडियो के माध्यम से सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का काम करते हैं। इन्होंने हमेशा से ही प्रशासनिक सेवा और अर्थव्यवस्था में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया है। पुलिस ने बताया है कि उन्होंने अपने चैनल से तमिलनाडु में फर्जी हिंसा से जुड़े एक वीडियो को वायरल किया है। इसी को लेकर मनीष कश्यप के साथ-साथ तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

बता दें कि बीते कई दिनों से तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की पिटाई को लेकर राज्य में बवाल मचा हुआ है। इसी को लेकर तरह-तरह के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक फर्जी वीडियो मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल से वायरल कर दी जिसको लेकर यूट्यूबर के अलावा अमन कुमार, युवराज सिंह और राकेश तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Tags

bihar latest newsbihar newsBihari laborers attacked in Tamil NaduBihari YouTuber Manish KashyapHindi News in biharManish KashyapNews in HindiTamil Nadu latest newsTamil Nadu violenceTamil Nadu viral video
विज्ञापन