लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरेशी, उनके बेटे और बहू समेत 23 लोगों के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विधायक और अन्य लोगों के ऊपर वक्फ की जमीन पर कब्ज़ा करने का और विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है।
गलशहीद थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अनेकों धाराओं के तहत कुरेशी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
आपको बता दें कि रईस और उनके बेटे अमीर फैसले ने विधायक और परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि “नासिर कुरेशी और उनका परिवार हमारी वक्फ संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। 27 मई को विधायक ने हमारी हत्या करने के लिए हमला किया था।
शिकायतकर्ता रईस का कहना है कि जब मेरा बेटा घायल अवस्था में पुलिस स्टेशन पहुंचा तो उसे वहां से भगा दिया गया, जिसके बाद हम कोर्ट गए। कोर्ट के आदेश पर हमारी शिकायत दर्ज की गई। रईस के वकील का कहना है की विधायक ने ये कहते हुए जमीन कब्जा करने की कोशिश की थी कि अब इंडिया गठबन्धन की सरकार बनने वाली है।वकील ने आगे बताया कि इसमें विधायक नसीर कुरेशी, उनका बेटा और सपा के अन्य नेता भी शामिल है।
विधायक नासिर कुरेशी का कहना है कि विवाद मेरे संबधी और रईस के बीच है जो की कई सालों से चल रहा है। इससे मेरा और मेरे परिवार का कोई संबंध नही है। मेरी छवि खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः-Kanvad Yatra : रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?, CM योगी के समर्थन उतरे में बाबा रामदेव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…