यूपी के मेरठ एक महिला कांस्टेबल ने एसएचओ पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि साल 2010 में आरोपी SHO लोकेंद्रपाल सिंह ने उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका रेप किया था. इतना ही नहीं, इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल कर उसका रेप करता रहा. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने एसएसपी मंजिल सैनी से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला कांस्टेबल ने अपने सीनियर पुलिस अफसर पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि एसएचओ ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया है. केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच चल रही है. रेप का संगीन आरोप एक पुलिस अफसर पर लगा है लिहाजा पुलिस अधिकारी भी अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एसएचओ का नाम लोकेंद्रपाल सिंह है. पीड़िता की शिकायत में कहा गया है कि लोकेंद्रपाल सिंह ने साल 2010 में उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता की मानें तो आरोपी थाना प्रभारी ने उसके साथ रेप करते समय वीडियो भी बना लिया था, जिसके बाद वह पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार शोषण करता रहा. पीड़िता ने बताया कि हर बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उसे बुलाता और अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप करता था.
#Meerut: FIR has been lodged against SHO Lokenderpal Singh in an alleged rape case. The complaint was filed by a female constable. Investigation underway. Victim says, 'The case dates back to 2010 when the accused mixed something in my cold-drink & raped me'. pic.twitter.com/wVZSqqElfp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2018
कई बार आरोपी एसएचओ लोकेंद्रपाल सिंह ने पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर भी उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि वीडियो वायरल होने और बदनामी के डर से वह इतने वर्षों तक चुप रही. जब उसे लगा कि इस शोषण का ऐसे अंत नहीं होगा तो थक-हारकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि आरोपी एसएचओ वर्तमान में मुरादाबाद थाना में तैनात है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने इस बारे में एसएसपी मंजिल सैनी से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.
जम्मू कश्मीरः मौलवी ने मदरसे में मासूम का किया यौन शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार