आप नेता Isudan Gadhvi पर FIR दर्ज, ‘मन की बात’ के खर्च को लेकर किया था ट्वीट

अहमदाबाद: गुजरात में कई स्तरों पर संकट का सामना कर रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले की बात करें तो प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. ये FIR अहमदाबाद के क्राइम ब्रांच में दर्ज़ की गई है.जानकारी के अनुसार एक […]

Advertisement
आप नेता Isudan Gadhvi पर FIR दर्ज, ‘मन की बात’ के खर्च को लेकर किया था ट्वीट

Riya Kumari

  • May 1, 2023 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में कई स्तरों पर संकट का सामना कर रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले की बात करें तो प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. ये FIR अहमदाबाद के क्राइम ब्रांच में दर्ज़ की गई है.जानकारी के अनुसार एक नागरिक से मिली शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने मामले दर्ज़ किया है.

टैक्स का पैसा बताया बर्बाद

दरअसल इसुदान गढ़वी के ऊपर एक ट्वीट में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के खर्चे को लेकर लोगों को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में अब उनके खिलाफ IPC की धारा 66 (1) बी, 85 (1) के तहत FIR दर्ज़ की गई है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की सौवी सालगिराह पर किए गए इस ट्वीट को बाद में इसुदान गढ़वी ने डिलीट कर दिया था. ट्वीट की बात करें तो इसमें इसुदान गढ़वी ने लिखा था कि मन की बात कार्यक्रम के एक एपिसोड के लिए 8.3 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी के कार्यक्रम के 100 एपीसोड का खर्च 830 करोड़ रुपये बताया था.

लोगों को भ्रमित करने का आरोप

उन्होने ट्वीट में आगे कहा था कि पीएम के इस कार्यक्रम पर टैक्स का पैसा बर्बाद किया जाता है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को इसका विरोध करना चाहिए क्योंकि वो ही इस कार्यक्रम को सुनते हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसुदान गढ़वी ने गलत जानकारी देकर लोगों को भ्रमित किया है.

बता दें, इस कार्यक्रम को भारत समेत अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा अन्य देशों में भी सुना गया है। इस दौरान लंदन के इंडिया हाउस में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और न्यू जर्सी से विदेश मंत्री एस. जयशकंर ने अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों के साथ मन की बात को सुना। ऐसे में आज हम उन कारणों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने मन की बात को इतना ज्यादा खास और लोकप्रिय बना दिया है।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Advertisement