बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले दिनों मुहर्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव ने हिंदू देवताओं और कांवड़ियों के खिलाफ विवादित बयान दिया था. अब इस मामले में वीरपाल यादव के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. वीरपाल यादव का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे थे कि वह हमेशा से कांवड़ यात्रा के विरोधी रहे हैं. कांवड़ यात्रा में ज्यादातर लोग शराब और गांजे का नशा करते हुए चलते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीरपाल सिंह यादव ने दो पक्षों के बीच विवाद होने के बाद मुस्लिम इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने वहां कहा था कि अब समाजवादी पार्टी को राम के साथ-साथ शंकर से भी लड़ना होगा. बीजेपी इन दोनों को लेकर आगे बढ़ रही है. यादव ने कांवड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में ज्यादातर लोग नशा करते हुए चलते हैं और हंगामा करते हैं. यादव ने 2010 में हुए दंगों के दौरान गिरफ्तार किए गए मौलाना तौकीर रजा का भी पक्ष लिया.
वीरपाल सिंह यादव ने मुहर्रम के दौरान उपजे विवाद पर कहा कि बीजेपी ने अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की है लेकिन हमारी पार्टी (सपा) उनके साथ खड़ी है. यादव ने बीजेपी के स्थानीय विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दंगा कराना चाहते हैं. इस मामले में बीजेपी विधायक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है. बताते चलें कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…