Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के इश्कबाज पुलिस इंस्पेक्टर और पंतनगर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ एफआईआर हो गई है. पूर्व थानाध्यक्ष पर आरोप हैं कि वह युवती से अश्लील बातें करता था जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .ऑडियो वायरल होने पर कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डांगी को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
इस मामले में शिकायत मिलने पर उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दिये थे. डीजीपी के आदेश के तुरंत बाद उधम सिंह नगर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर मामले की जांच का आदेश दे दिया. इस मामले की जांच सीओ निहारिका तोमर (आईपीएस) कर रही हैं. पीड़िता के आरोपों की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पंतनगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
निलंबित थानाध्यक्ष की युवती से मुलाकात एक केस की पैरवी के सिलसिले में हुई थी. दरअसल दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो थाने तक पहुंच गया. इस मामले में पंतनगर के तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी ने युवती की मां और बहन को जेल भेज दिया. उसी केस की पैरवी में युवती थाने आने जाने लगी. थानाध्यक्ष युवती पर बुरी नजर रखने लगा और उससे बहाना बनाकर फोन पर बाते करना लगा. इस दौरान पुलिस इंसपेक्टर ने युवती से अश्लील बातें भी की जिसका वीडियो वायरल हुआ और शिकायत हो गई. अब थानाध्यक्ष निलंबित हो गये हैं और जेल जाने की नौबत आ गई है.
युवती से अश्लील बातचीत करने वाले निलंबित थानाध्यक्ष राजेंद्र डांगी का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद किच्छा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ ने उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात कर पंतनगर थानाध्यक्ष राजेन्द्र डांगी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की अपील की हैं. विधायक तिलक राज बेहड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तीन जुलाई को उधम सिंह नगर पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था
ये भी पढ़े :NEET PG 2024 Exam Date: नीट पीजी एग्जाम की नई तारीखों का एलान,11 अगस्त को होगी परीक्षा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…