Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MCD Election 2022: आप प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर, डांस के दौरान लहराया था पिस्टल, वीडियो वायरल

MCD Election 2022: आप प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर, डांस के दौरान लहराया था पिस्टल, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों एमसीडी चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के एमसीडी इलेक्शन में आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें वो डांस करते हुए हाथो में पिस्टल लहरा है। जिसपर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उस प्रत्याशी पर […]

Advertisement
MCD Election 2022
  • November 30, 2022 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों एमसीडी चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के एमसीडी इलेक्शन में आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें वो डांस करते हुए हाथो में पिस्टल लहरा है। जिसपर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उस प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

वार्ड नंबर 19 का आप प्रत्याशी है आरोपी

बता दें कि आरोपी नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी है। जिसके द्वारा दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ये एफआईआर स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है। दरअसल इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ये पीली टी-शर्ट पहना हुआ है और डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है।

स्वरूप नगर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

आरोपी प्रत्याशी की पहचान जोगेंद्र सिंह के रुप में हुई है। जब पिस्टल लहराने की वीडियो वायरल हुई तो स्वरूप नगर थाने की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अब इस आप प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाही की जा रही है।


Advertisement