Advertisement

Delhi का बजट आज, विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत 11 बजे करेंगे पेश

नई दिल्ली। आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होने वाला है। पिछले कुछ दिनों से बजट पेश होने और नहीं होने के बीच लगातार संदेह बना हुआ था, लेकिन अब गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद बजट पेश होने का रास्ता साफ हो गया है। आप सरकार के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत आज 11 बजे विधानसभा […]

Advertisement
Delhi का बजट आज, विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत 11 बजे करेंगे पेश
  • March 22, 2023 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होने वाला है। पिछले कुछ दिनों से बजट पेश होने और नहीं होने के बीच लगातार संदेह बना हुआ था, लेकिन अब गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद बजट पेश होने का रास्ता साफ हो गया है। आप सरकार के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत आज 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे।

पहली बार किसी राज्य के बजट को रोका

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि, पहली बार किसी राज्य के बजट को रोका गया। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है।

केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया था आरोप

बता दें कि 20 मार्च के दिन दिल्ली का आउटकम बजट पेश किया गया था। इसमें पिछले वित्तिय वर्ष 2022-23 का इस दिन आउटकम बजट पेश किया गया था। इसमें राज्य सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष घोषित की गई योजनाओं की प्रगति और उनके पूरे होने का पूरा ब्यौरा दिया गया था। इसी के एक दिन बाद यानी आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होने वाला था, लेकिन 20 तारीख की रात को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कल विधानसभा में बजट नहीं पेश नहीं हो पाएगा। उन्होंने इसका आरोप केंद्र सरकार पर लगाया। लेकिन अब गृह मंत्रालय के मंजूरी के बाद विधानसभा में बजट पेश होने का रास्ता साफ हो गया था।

संबित पात्रा ने केजरीवाल पर किया पलटवार

बता दें कि अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया था। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस करके बताया कि दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने 17 मार्च के दिन केजरीवाल को एक फाइल भेजा था, जिसमें उनसे विज्ञापन और बंगले जैसे मुद्दे पर जवाब मांगा गया था। लेकिन केजरीवाल ने 20 तारीख की रात तक इसे दबाए रखा।

Advertisement