Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी के सीतापुर में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने लोन अदा न कर पाने पर किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

यूपी के सीतापुर में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने लोन अदा न कर पाने पर किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद ही किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा की थी. कर्ज माफी के सार्टिफिकेट जिले-जिले में बाकायदा समारोह आयोजित कर बांटे गए थे. इन समारोह में सरकार के कई मंत्री शामिल होते रहे थे. ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार के रहते हुए एक किसान की इस तरह फाइनेंस कंपनी के एजेंटो द्वारा हत्या किया जाना हैरानी पैदा करता है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश
  • January 21, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक किसान की बीमा कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने लोन न अदा कर पाने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके की है. सूत्रों के अनुसार महमूदाबाद इलाके के भौरी गांव निवासी किसान ज्ञानचंद ने ट्रैक्टर खरीदने के लिये एक फाइनेंस कम्पनी से लोन लिया था. मगर वह पिछले कुछ महीनों से लोन की किस्त आर्थिक तंगी के चलते जमा नहीं कर पा रहा था. उस करीब 90 हजार रुपये अभी भी बकाया थे. सूत्रों के अनुसार ज्ञानचंद ने जिस कंपनी से लोन लिया था, उस कंपनी के कुछ रिकवरी एजेंट बीते रविवार को उसके घर पर आए और जबरन ट्रैक्टर को अपने साथ ले जाने लगे. इसके बीद ज्ञानचंद ने ट्रैक्टर बचाने की बहुत कोशिश की पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट नही माने. इसके बाद हाथापई में ही ज्ञानचंद ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने उसी ट्रैक्टर से उसे कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में फाइनेंस कंपनी के करीब 5 एजेंटो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद ही किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा की थी. कर्ज माफी के सार्टिफिकेट जिले-जिले में बाकायदा समारोह आयोजित कर बांटे गए थे. इन समारोह में सरकार के कई मंत्री शामिल होते रहे थे. ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार के रहते हुए एक किसान की इस तरह फाइनेंस कंपनी के एजेंटो द्वारा हत्या किया जाना हैरानी पैदा करता है.

खेती से कमाई है इनकम टैक्स फ्री पर यूपी में किसानों को मिल रहे आयकर नोटिस से हाहाकार

लखनऊः आलू फेंकने के मामले में दो सपा नेता गिरफ्तार, अखिलेश यादव बोले- गरीब किसानों को किया जा रहा गिरफ्तार

Tags

Advertisement