नई दिल्ली : कई दिनों की चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी के बाद आज यानी शनिवार को दिल्ली वासियों को राहत देखने को मिली है. शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बता दें, भारत के कई इलाकों में इस समय बारिश की मार भी जारी है. पश्चिमी भारत में लगातार पांचवें दिन बारिश ने कोहराम मचा दिया है. गुजरात के कुल चार जिलों में आज (शनिवार) भी मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश से कष्टदायी हालात बने हुए हैं की बारिश से मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.
आज दिल्ली के कई इलाकों में बादल बरसे. इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली के इन इलाकों में दादरी, हापुड़, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), झज्जर, स्याना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, हाथरस और आस-पास के इलाकें शामिल हैं.
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम सुहावना हो गया है। जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का स्तर हल्की से मध्यम के बीच रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और इसके आस-पास के इलाकों में बादल बरसने के साथ ही ठंडी हवा भी चल रही है जिससे तापमान में ठीक-ठाक गिरावट दर्ज की गई है। IMD के अनुसार दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरो में आज यानि शनिवार (16 जुलाई) को बारिश होने का अनुमान जताया है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…