लड़को को बुला कर कहता कपड़े उतारो, ऑडिशन के नाम पर फिल्ममेकर रंजीत करता था गंदा काम, एक्टर ने कराई FIR

नई दिल्ली: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में #Metoo की लहर ने बवाल मचा दिया है। हर दिन एक नया मामला सामने आ रहा है। एक्टर्स इंडस्ट्री में उनके साथ होने वाले उत्पीड़न पर खुल कर अपनी आवाज उठा रहे हैं। इस बार जो खुलासा हुआ है उससे पता चलता है कि सिर्फ लड़कियां ही नही बल्कि लड़कों का भी इंडस्ट्री में शोषण हो रहा है।

नौजवान ने फिल्ममेकर रंजीत पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केरल में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया है कि 2012 में रंजीत ने उसका यौन शोषण किया था। केरल पुलिस ने शिकायत के आधार पर फिल्ममेकर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

होटल बुलाकर कहा कपड़े उतारो

शिकायतकर्ता ने बताया कि 2012 में ऑडिशन के लिए उसे होटल बुलाया गया। होटल में उसे कपड़े उतारने के लिए कहा गया। जब उसने इनकार किया तो कहा गया कि यह ऑडिशन प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे पहले एक बंगाली अभिनेता ने भी रंजीत पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

हालांकि, आरोपों से इनकार करते हुए रंजीत ने कहा कि एक्टर को फिल्म ‘पलेरी मणिक्यम’ के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं थीं, इसलिए उन्हें वापस भेज दिया गया।

7 सदस्यीय जांच टीम हुई गठित

सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को हेमा समिति की रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच टीम के गठन की घोषणा की। विपक्षी दलों द्वारा विजयन सरकार पर लगातार किए जा रहे हमलों को देखते हुए रंजीत ने केरल राज्य फिल्म अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ेः-ममता से नही लेंगे दुर्गापूजा का दान, 15000 ज्यादा देने के बाद भी कोलकाता की जनता ने दीदी का किया तिरस्कार

कोलकाता रेप कांड के बाद योगी सतर्क, अस्पतालों को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

 

Tags

hindi newsinkhabarMalyalam Film IndustryMetooRanjith
विज्ञापन