राज्य

फिल्म काली विवाद: महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज, सीएम शिवराज बोले- हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

फिल्म काली विवाद:

भोपाल। फिल्म काली के विवादित पोस्टर का समर्थन करने को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज देवी काली पर मोइत्रा के कथित विवादास्पद बयान को लेकर केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में IPC की धारा 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ये कहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर कहा कि उनके बयान से हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिल्म प्रतिबंधित करने पर होगा विचार- गृहमंत्री

फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये काफी आपत्तिजनक फिल्म है। फिल्म में हमारी काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया है। मैं इस पर FIR करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्य प्रदेश में कैसे प्रतिबंधित हो इस पर विचार किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में विवाद जारी

फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा विवादित पोस्टर का समर्थन करने के बाद अब बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि महुआ मोइत्रा ने मां काली का अपमान किया है। अब देखना होगा कि ममता सरकार कब अपने सांसद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करेगी।

तुरंत हो मोइत्रा की गिरफ्तारी

सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस को तुरंत महुआ मोइत्रा को गिरफ्तार करना चाहिए। टीएमसी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है। ये सिर्फ परिवार की पार्टी है।

बयान से पलटी महुआ मोइत्रा

बता दें कि मुंबई, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से ये विवाद हो रहा है। कुछ समय पहले टीएमसी सांसद ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब मोइत्रा खुद ही अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके दिए गए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा कि झूठ बोलना आपको बेहतर नहीं बनाता। मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया, मैंने स्मोकिंग शब्द का इस्तेमाल तक नहीं किया, मैंने बस तारापीठ जाने की सलाह दी थी।

टीएमसी सांसद ने क्या कहा था ?

गौरतलब है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस विवाद पर पहले कहा था कि काली के कई रूप हैं, मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है, सबकी अलग-अलग राय होती है और मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएंगे तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी धार्मिक भावना आहत हो जाएगी. देवी काली के कई रूप हैं, अगर आप तारापीठ जाएंगे तो वहां मंदिर के बाहर ही साधु सिगरेट पीते हुए दिखेंगे, और लोग ऐसे ही काली की पूजा भी करते हैं। हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी अपने ईश्वर को अपने हिसाब से पूजने की आज़ादी होनी चाहिए। मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है, माँ के कई रूप हैं और ये भी उनके ही रूपों में से एक है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

30 minutes ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

54 minutes ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

54 minutes ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

1 hour ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

1 hour ago

वर्जिन मैरी का हुआ चीर हरण, अफगान युवक ने की ऐसी दरिंदगी, श्रद्धालुओं ने बंद की आंखे

स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…

1 hour ago