फिल्म काली विवाद: भोपाल। फिल्म काली के विवादित पोस्टर का समर्थन करने को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज देवी काली पर मोइत्रा के कथित विवादास्पद बयान को लेकर केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने […]
भोपाल। फिल्म काली के विवादित पोस्टर का समर्थन करने को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज देवी काली पर मोइत्रा के कथित विवादास्पद बयान को लेकर केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में IPC की धारा 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है।
FIR registered against TMC MP Mahua Moitra in Bhopal over her alleged controversial statement on Goddess Kali. Case registered under section 295A of IPC for hurting religious sentiments
(file pic) pic.twitter.com/yRydMr1iF2
— ANI (@ANI) July 6, 2022
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर कहा कि उनके बयान से हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hindu religious sentiments have been hurt by Mahua Moitra's statement. Insult of Hindu deities will not be tolerated at any cost: Chief Minister Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan
(file pic) pic.twitter.com/pJhrli7tNX
— ANI (@ANI) July 6, 2022
फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये काफी आपत्तिजनक फिल्म है। फिल्म में हमारी काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया है। मैं इस पर FIR करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्य प्रदेश में कैसे प्रतिबंधित हो इस पर विचार किया जाएगा।
फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा विवादित पोस्टर का समर्थन करने के बाद अब बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि महुआ मोइत्रा ने मां काली का अपमान किया है। अब देखना होगा कि ममता सरकार कब अपने सांसद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करेगी।
सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस को तुरंत महुआ मोइत्रा को गिरफ्तार करना चाहिए। टीएमसी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है। ये सिर्फ परिवार की पार्टी है।
बता दें कि मुंबई, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से ये विवाद हो रहा है। कुछ समय पहले टीएमसी सांसद ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब मोइत्रा खुद ही अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके दिए गए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा कि झूठ बोलना आपको बेहतर नहीं बनाता। मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया, मैंने स्मोकिंग शब्द का इस्तेमाल तक नहीं किया, मैंने बस तारापीठ जाने की सलाह दी थी।
गौरतलब है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस विवाद पर पहले कहा था कि काली के कई रूप हैं, मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है, सबकी अलग-अलग राय होती है और मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएंगे तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी धार्मिक भावना आहत हो जाएगी. देवी काली के कई रूप हैं, अगर आप तारापीठ जाएंगे तो वहां मंदिर के बाहर ही साधु सिगरेट पीते हुए दिखेंगे, और लोग ऐसे ही काली की पूजा भी करते हैं। हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी अपने ईश्वर को अपने हिसाब से पूजने की आज़ादी होनी चाहिए। मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है, माँ के कई रूप हैं और ये भी उनके ही रूपों में से एक है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया