लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल में नमाज और हनुमान चालीसा की सियासत ने तेजी पकड़ ली थी. जहां बीते दिनों मॉल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था अब पांचवा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद आदिल बताया जा रहा है. ये गिरफ्तारी सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में की गई है. मामले को लेकर मॉल के प्रबंधन की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज़ करवाई गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते चार दिन पहले ही अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार इन आरोपियों का नाम, मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान था.
गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 153 ए(1) 341, 505 295 ए के तहत मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया है. सभी लखनऊ के ही रहने वाले थे. अब पांचवा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. बता दें, लखनऊ के लुलु मॉल में कम से कम 9 लोगों के जबरन घुसकर हंगामा करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार इस दौरान 18 सेकंड में कुल 9 लोगों ने नमाज पढ़ी थी.
गौरतलब हो कि बीते दिनों (12 जुलाई) सोशल मीडिया पर लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले एक समूह का वीडियो वायरल हुआ था. मॉल के उद्घाटन के महज चार दिन के बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में कई लोग मॉल के अंदर बिना किसी अनुमति के नमाज अदा कर रहे थे जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ. इस वीडियो के सामने आते ही बवाल शुरू हो गया. जब हिंदूवादी संगठन ने लुलु मॉल के बाहर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद मॉल में हनुमान चालीसा पाठ करने का भी एक वीडियो सामने आया था. इसमें दो युवक मॉल के अंदर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…