पटना। कुशीनगर जिले में भीषण आग लगी है , इस आग की चपेट में आने से 4 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. 4 बच्ची चमेत पांच लोगों की मौत कुशीनगर जिले में भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत […]
पटना। कुशीनगर जिले में भीषण आग लगी है , इस आग की चपेट में आने से 4 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
कुशीनगर जिले में भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं. आग की चपेट में आने से 4 बच्चियों और उनकी मां का निधन हो गया है, मरने वाले बच्चियों में एक 2 माह की बच्ची भी शामिल है, जिसका शव अपनी मां के बगल में बेड पर मिला है.
बता दें कि पहले आग पड़ोस के घर में लगी थी. पड़ोस में नबीहसन का घर है. इसके बाद तेज धूप और पछुआ हवा चलने के कारण मठिया गांव शेर मोहम्मद का घर भी चपेट में आ गया.
आग लगने की सूचना पर डीएम, एसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, डीएम ने जान गंवाने वाले मृतकों को 4-4 लाख रुपए राहत कोष से देने की घोषणा की है.