फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल हुई डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ठग लिए 99 हजार

उत्तर प्रदेश में आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है. फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017 शिवांकिता दीक्षित को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना लिया है। यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे है. इस दौरान मानस नगर निवासी शिवांकिता के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया।

Advertisement
फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल हुई डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ठग लिए 99 हजार

Yashika Jandwani

  • December 4, 2024 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है. बता दें शहर के कुछ जालसाजों ने फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017 शिवांकिता दीक्षित को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना लिया है। हालाँकि ये कैसे हुआ आइए जानते है. जानकारी के अनुसार, जालसाजों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उन्हें करीब दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और डराने-धमकाने के बाद उनसे 99 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इस घटना के बाद पीड़िता के पिता संजय दीक्षित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे फसाया अपने जाल में

यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे है. इस दौरान मानस नगर निवासी शिवांकिता के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि शिवांकिता के आधार कार्ड से जुड़े एक सिम कार्ड के जरिए दिल्ली में एक एचडीएफसी बैंक खाता खोला गया है। उसने आरोप लगाया कि इस खाते का इस्तेमाल 24 बच्चों के अपहरण के बाद फिरौती की रकम के लिए किया गया है।

शिवांकिता को CBI ऑफिसर बनकर डराया

जालसाज ने शिवांकिता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई टीम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। इसके बाद उसने दावा किया कि वह उनकी मदद करना चाहता है। उसने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर खुद को एक टीम के साथ दिखाया, जिसमें कुछ लोग अधिकारी जैसे कपड़ों में नजर आ रहे थे। इन सभी ने शिवांकिता को खूब डराया और कहा कि जांच में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

99 हजार रुपये किए ट्रांसफर

डर के माहौल में, शिवांकिता ने दो घंटे के अंदर जालसाजों के बताए बैंक खाते में 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद उन्होंने अपने पिता को जानकारी दी। संजय दीक्षित ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही जालसाजों को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: एक बार फिर उठे शो के स्क्रिप्टेड होने पर सवाल, कंटेस्टेंट याद करती दिखी लाइन्स

Advertisement