भोपाल: रेप शब्द एक ऐसा शब्द है, जिसे लेने में भी शर्म आती है. तो आप सोचिये, जिसके साथ हुआ होगा, उसे कैसा लगता होगा. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इसी तरह का एक मामला एमपी के सीधी से सामने आया है. वहीं पुलिस ने रेप के आरोप के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. ये युवक महिला की आवाज निकालकर लड़कियों को ही अपने जाल में फसाया करता था.
फिर ऐसा करने के बाद वो लड़कियों का रेप किया करता था. जब रेपिस्ट की आवाज के बारे में पता चला, तो पुलिस भी दंग रह गई. एमपी पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया था, दरअसल उसका नाम ब्रजेश प्रजापति है, जिसकी उम्र 30 साल है. सीधी पुलिस को तब पता चला, जब कुछ लड़कियों ने बताया कि एक युवक लड़की का आवाज निकालकर बात करता है और फिर वो रेप को अंजाम देता है.
जब ब्रजेश प्रजापति की गिरफ्तारी हुई, तो उसने बताया कि वह एक खास तरह की मोबाइल ऐप मैजिक वॉइस का इस्तेमाल किया करता था. अब आप सोच रहे होंगे कि युवक आखिर किस तरह का बात किया करता होगा. बता दें कि युवक लड़कियों को स्कॉलरशिप का झांसा दिया करता था.
ये युवक महिला कॉलेज टीचर की आवाज में बात किया करता था. वहीं फिर चालाकी से लड़कियों के साथ रिलेशनशिप बनाया करता था. इस तरह से उसने एक दो लड़की नहीं, बल्कि 7 लड़कियों के साथ उसने बलात्कार को अंजाम दिया.
आरोपी लड़कियों से बात करने के बाद उन्हें बारी-बारी से सुनसान जगह बुलाया करता था. जब लड़की बताई गई जगह पर पहुंची, तो फिर आरोपी वहां पर एक लड़के को भेजा करता था. जिसके बाद वो लड़कियों को फोन करता और बोलता कि वो मेरा बेटा है.
फिर वह लड़कियों को बेटे के साथ आने के लिए कहता था, उसके बाद वह लड़कियों को सुनसान कमरे की तरफ ले जाता और उसका बलात्कार करता था.
पुलिस ने प्रजापति के साथ-साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी तक सिर्फ चार ही लड़कियों ने एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस बाकी तीन की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपी बृजेश के घर पर बुलडोजर चला दिया है.
ये भी पढ़ें: भाभी ने देवर के साथ लड़ाया इश्क, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश
ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…