‘मुलाकात अगर मौत है’ पर रील बनाना महिला इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, नप गई !

लखनऊ, इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बटोरने का जुनून महिला आरक्षी को कुछ इस कदर चढ़ा कि वह महिला अपने वर्दी की गरिमा भूल बैठी. जिले में तैनात महिला आरक्षी ने पुलिस की वर्दी पहन कर ‘मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ हमसे’ के डायलॉग पर रील बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, बहुत […]

Advertisement
‘मुलाकात अगर मौत है’ पर रील बनाना महिला इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, नप गई !

Aanchal Pandey

  • September 10, 2022 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बटोरने का जुनून महिला आरक्षी को कुछ इस कदर चढ़ा कि वह महिला अपने वर्दी की गरिमा भूल बैठी. जिले में तैनात महिला आरक्षी ने पुलिस की वर्दी पहन कर ‘मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ हमसे’ के डायलॉग पर रील बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, बहुत ही कम समय में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. डायल 112 में तैनात महिला आरक्षी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिले के डायल 112 में संगीता नाम की महिला आरक्षी की तैनाती है, और शनिवार को आरक्षी का वर्दी में एक फिल्मी डायलॉग पर बनाई रील सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. महिला आरक्षी संगीता ने जिस डायलॉग पर रील बनाई उस पर शायद किसी को आपत्ति नहीं हुई, लेकिन वर्दी पहनकर जिस तरह उसने डायलॉग बोला, उससे वर्दी की मर्यादा तार-तार हो गई और इसी पर अब सवाल भी उठ रहे हैं.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

महिला आरक्षी संगीता का वीडियो वायरल होने से पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई, आनन-फानन में महिला आरक्षी का पूरा ब्याैरा खंगाला गया तो उसके 112 डायल में तैनात होने की जानकारी मिली, जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए. बता दें, इससे पहले भी हरदोई और आगरा की महिला सिपाहियों का वर्दी में रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. अब संगीता के साथ क्या कार्रवाई की जाती है ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा.

 

विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री

Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम

Advertisement