Advertisement

करंट लगने से कांवड़िए की मौत पर साथी कावड़ियों ने काटा बवाल

नई दिल्ली: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे देश खासकर उत्तर प्रदेश में विशेष इंतज़ाम देखने को मिल रहे हैं. कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद बैठक ली थी और सभी अधिकारियों को इंतज़ाम करने के लिए निर्देश दिए थे. ऐसे में पूरे प्रदेश में […]

Advertisement
करंट लगने से कांवड़िए की मौत पर साथी कावड़ियों ने काटा बवाल
  • July 13, 2023 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे देश खासकर उत्तर प्रदेश में विशेष इंतज़ाम देखने को मिल रहे हैं. कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद बैठक ली थी और सभी अधिकारियों को इंतज़ाम करने के लिए निर्देश दिए थे. ऐसे में पूरे प्रदेश में सभी शिवालयों पर विशेष साफ-सफाई करवाई जा रही है साथ ही कांवड़ियों के लिए ख़ास शिविर कैंप लगाए जा रहे हैं.

जल चढ़ाकर घर लौट रहे थे..

एक ओर कांवड़ियों के स्वागत के लिए विशेष पुष्प वर्षा करवाई जा रही है तो वहीं अयोध्या जिला प्रशासन पर खुद कांवड़ियों ने लापरवाही करने का आरोप लगाया है. कांवड़ियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से उनके एक साथी की करंट लगने से मौत हो गई है. एक कांवड़िए की मौत के बाद साथी कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा है. दरअसल गुरुवार को एक कांवड़िए की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी. जिस कांवड़िए की इस हादसे में जान गई थी वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का निवासी था जिसका नाम राजाराम चौहान था. राजाराम अपने साथियों के साथ कावड़ लेकर निकले थे जिस बीच अयोध्या में ये हादसा हुआ.

पॉलीथिन लेने गया था राजाराम

राजाराम सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर चढ़ाने गए थे जिसके बाद मृतक अपने साथियों के साथ विंध्याचल पहुंचा वहीं से सभी कांवड़िये अयोध्या आए थे. यहां सभी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए जिसके बाद राजाराम चौहान प्रसाद रखने के लिए पॉलीथिन लाने दुकान पर चला गया. राजाराम चौहान के साथी कांवड़ियों ने बताया कि इस बीच एक बिजली का तार कटकर गिरा हुआ था जिससे राजाराम चौहान को करंट लग गया. इसके बाद कांवड़िए राजाराम चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद अयोध्या पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे के बाद से साथी कांवड़ियों में खूब नाराज़गी देखी जा रही है.

Advertisement