Inkhabar logo
Google News
अल्लाह को महसूस कीजिए, पूरी दुनिया इस्लाम न कबूल… ये क्या बोल गए सांसद पप्पू यादव

अल्लाह को महसूस कीजिए, पूरी दुनिया इस्लाम न कबूल… ये क्या बोल गए सांसद पप्पू यादव

नई दिल्ली: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर 24 घंटे में खत्म कर देने वाली टिप्पणी के बाद से सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं गुरुवार को सांसद मुंबई पहुंचे थे. मुंबई में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की  कुछ दिनों पहले हत्या की गई थी. तो ऐसे में मुंबई जाने के बाद उन्होंने बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

पप्पू यादव का वायरल वीडियो

पप्पू यादव का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि वो एक मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं. मंच के पीछे जो पोस्टर लगा है उससे ये साफ पता चल रहा है कि वो मुस्लिमों के किसी कार्यक्रम में गए है. ये वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि इनखबर नहीं करता है. बता दें वीडियो का एक छोटा हिस्सा काटकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में पप्पू यादव ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अल्लाह को यदि आप जिस दिन महसूस कर लीजिएगा पूरी दुनिया इस्लाम न कबूल कर ले तो मेरा नाम बदल दीजिएगा.

Apne abba ki talash mein nikla Bahubali darpok Pappu Yadav ….

A man who can’t be loyal to his dharm is the most filthy person alive … trust a snake but don’t trust such 2gla pic.twitter.com/hT1gzxQckM

— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) October 24, 2024

यूजर्स भड़के

पप्पू यादव के इस वीडियो को कई लोगों ने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. वहीं पप्पू यादव के इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, पूरी दुनिया को इस्लाम कबूल करवाने की इच्छा रखने वाले पप्पू यादव कृष्ण वंशज हैं! या हिंदू हैं! मुझे विश्वास नहीं हो रहा. वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लगता है पप्पू यादव ने अल्लाह को महसूस कर लिया है. बहुत जल्दी ये कलमा भी पढ़ने वाले हैं.  एक अन्य यूजर ने लिखा ऐसे लोग खुद को यदुवंशी कहते हैं. बेशर्म .

ये भी पढ़े:एनसीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जीशान सिद्दीकी वांद्रे पूर्व से मिला टिकट

Tags

Accept IslamBaba SiddiqueFeel AllahIslampappu yadav
विज्ञापन